
कुछ दिन पहले उल्लू ने एक नई धमाकेदार वेब सीरीज संस्कारी को रिलीज किया था जिसके बाद से इसके दूसरे पार्ट का जोरों से इंतजार किया जा रहा था, इसके इंजतार को थोड़ा कम करते हुए उल्लू ने Sanskari Part 2 के ट्रेलर को लॉन्च कर दिया है इसकी कहानी को पार्ट 1 की कहानी के साथ आगे बढ़ाया जाएगा, यहां पर हम आपको बताएंगे कि इसकी कहानी क्या है और यह वेब सीरीज कब रिलीज की जाएगी।
Storyline: इसकी कहानी को समझा जाए तो ट्रेलर की शुरूआत में चाचा अपनी बेटी की उम्र की एक लड़की से शादी करना चाहता है जबकि वह पहले से ही शादी शुदा है लेकिन चाची भी कम नहीं हैं उनका सम्बंध भतीजे से है, और चाचा जिस लड़की से शादी करना चाहता है उस लड़की की शादी चाचा से नहीं हो सकती क्योंकि लड़की की कुण्डली में दोष है। इसके बाद ट्रेलर के अंत में दिखाई देता है कि कोई चाचा और भतीजा को जहर खिला देता है जिससे दोनों गिर पड़ते हैं, इसके आगे की कहानी को जानने के लिए संस्कारी पार्ट 2 को पूरा देखना पड़ेगा जो कि जल्द ही रिलीज की जा रही है।
Comments
0 comment